शहर में बड़े वाहनों पर पाबंदी रहेगी। बुधवार सुबह नौ बजे से रूट डायवर्जन कार्यक्रम जारी रहेगा।
नियमों का उल्लंघन कर मनमर्जी से वाहनों को बाहर निकालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
आज बुधवार को हल्द्वानी में ट्रैफिक बदल जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने प्रकाश पर्व या नगर कीर्तन के दौरान शहर की सड़कों पर जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन योजना बनाई है।इस अवधि में शहर में किसी भी बड़े वाहन की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। बुधवार सुबह नौ बजे से रूट डायवर्जन कार्यक्रम जारी रहेगा। इस दौरान एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने नियमों का उल्लंघन कर मनमर्जी से वाहनों को निकालने या दौड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
बड़े वाहनों का डायवर्जन
पंचायतघर, टीपी नगर तिराहा और तीनपानी तिराहा से गुजरने वाले बड़े वाहनों को रामपुर रोड से गौला बाईपास भेजा जाएगा। तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों को काठगोदाम भेजा जाएगा। कालाढूंगी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को नैनीताल रोड पर कॉलटैक्स तिराहे से हटाया जाएगा। भीमताल: नैनीताल से कालाढूंगी रोड जाने वाले बड़े वाहन हाईडिल तिराहे से बदलकर पनचक्की तिराहा और लालडांठ बाईपास होते हुए भेजे जाएंगे। नारीमन तिराहा से भीमताल-नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहनों को गौला बाईपास से बरेली रोड पर ले जाया जाएगा। मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन रामपुर रोड पर पहुंचेंगे।